स्टार इंडिया के लिए कमेंटरी कर सकते हैं हरभजन सिंह
नई दिल्ली , 5 सितंबर (निज्जी पत्र प्रेरक )
हरभजन सिंह ने निजी कारणों के चलते आईपीएल से हटने के फैसले के चलते ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार इंडियन की रुचि भज्जी की कमेंटरी में जाग उठी है। जानकारी के अनुसार स्टार इंडिया भज्जी को अपनी कमेंटरी टीम से जोड़ने में रुचि दिखाई है। स्टार इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि कमेंटरी पैनल को अंतिम रूप देने के लिए उनके पास अगले हफ्ते तक का समय है।
अधिकरी ने कहा कि हमें पता चला कि भज्जी आईपीएल में खेलने नहीं जा रहे हैं और ऐसे में हम उन्हें कमेंटरी टीम से जोड़ने के इच्छुक हैं। भज्जी का पास वृहद्ध अनुभव है और वह पहले भी कमेंटरी कर चुके हैं, तो ऐसे में उनके लिए कुछ भी नया नहीं है। वहीं, बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि भज्जी का अनुभव और ज्ञान सुनने वालों को अलग ही महसूस कराता है।