वैक्सीन बनाने के अंतिम चरण में पहुंची अमेरिकी कंपनी
अमेरिका , सितम्बर 24 (निजी पत्र प्रेरक )
आफत बन चुरी कोरोना महामारी से लोगों की जिंदगी बेहाल हो गई है। रोजाना तेजी से बढ़ रहे मामले चिंता का विषय बने हुए हैं। वहीं इस बीच अमेरिका से राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने कोविड-19 की वैक्सीन बनाने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया है। कंपनी का दावा है कि वह क्लीनिकल ट्रायल के अंतिम चरण में पहुंच गया है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने घोषणा की है कि उसके टीके का क्लीनिकल ट्रायल के अंतिम चरण में पहुंच गया है। ट्रंप ने अमेरिका के अन्य नागरिकों से गुहार लगाई है कि वे वैक्सीन ट्रायल के रजिस्ट्रेशन के लिए आगे आएं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हमने अमेरिका के इतिहास में सबसे तेज आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाया है।