वायु सेना हर चुनौती का सामना करने को तैयार: वायु सेना प्रमुख
गाजियाबाद , 8 अक्टूबर (निजी पत्र प्रेरक )
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने आज देश को आश्वस्त किया कि वायु सेना देश की हवाई सीमाओं की दिन-रात रक्षा करने के लिए तत्पर तथा किसी भी स्थिति से मजबूती से निपटने के लिए तैयार है। एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने वायु सेना के 88 वें स्थापना दिवस पर यहां वायु सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें मौजूदा तथा भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए अपने आपको एक ऐसे बल के रुप में बदलना है जो हर तरह की चुनौती से पार पा सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पड़ोसियों की बढती महत्वाकांक्षा से उत्पन्न खतरे और चुनौती से निपटने के लिए वायु सेना पूरी तरह तैयार है और पिछले दिनों जरुरत पड़ने पर बल ने तुरंत जरुरी कार्रवाई कर अपनी क्षमता तथा संचालन कुशलता का परिचय दिया है।
उन्होंने कहा कि वह देश को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वायु सेना किसी भी स्थिति और चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वायु सेना प्रमुख ने कहा कि यह समय की जरुरत है कि वायु सेना हर तरह से मजबूत बने और चुनौतियों की कसौटियों पर खरी उतरे साथ ही यह आत्मनिर्भर भारत के लिए भी जरुरी है। इस मौके पर उन्होंने वायु सेना रणबांकुरों को उनकी बहादुरी तथा सेवा समर्पण और कर्तव्यपरायणता के लिए पदकों से सम्मानित भी किया। उनके संबोधन के बाद वायु सेना के विभिन्न विमानों ने करतबबाजी और अपनी ताकत तथा जौहर का प्रदर्शन किया।