बादल रोड पर किसानों की बस हुई दुर्घटना का शिकार, 15 घायल और 2 की हालत गंभीर
बठिंडा , सितम्बर 23 (निजी पत्र प्रेरक )
बादल रोड पर किसानों की बस दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में 15 के करीब किसान घायल हो गए। फिलहाल सभी को इलाज के लिए बठिंडा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां 2 किसानों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते उन्हें बठिंडा के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक एक बस में करीब 45 किसान बादल गांव से बठिंडा आ रहे थे। जहां एक ट्रैक्टर से किसानों की बस टकराई, जिसके बाद यह हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर रोड पर खड़ा था, जिसके बाद किसानों की बस ट्रैक्टर से जा टकराई। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से फरार है।