दीपिका-दिया मिर्जा के बाद जैकलीन और सोनम कपूर का भी सामने आया नाम
मुंबई , सितम्बर 23 (निजी पत्र प्रेरक )
सुशांत सिंह राजपूत में ड्रग एंगल सामने आने पर पुरे बॉलीवुड में मानों तहलका सा मच गया। बॉलीवुड के कई बड़े सितारों का इससे नाम जुड़ने लगा। जब रिया को एनसीबी ने 8 सितंबर को गिरफ्तार किया तब रिया ने पूछताछ के दौरान 25 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम बताए जो जो ड्रग्स लेते हैं या उनकी खरीद-फरोख्त करते हैं। जिसमें सबसे पहले सारा अली खान, श्रद्धा कपूर , रकुल प्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा से नाम सामने आया था। एनसीबी की पूछताछ का दायरा जब बढ़ा तो उसके बाद दीपिका पादुकोण के बाद अब सोनम कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, दीया मिर्जा, नम्रता शिरोडकर और प्रोड्यूसर मधु मांटेना का नाम सामने आया है।
आपको बता दें इनके अलावा कई और बॉलीवुड सेलेब्स भी एनसीबी की रडार पर हैं। यही नहीं बल्कि आज प्रोड्यूसर मधु मांटेना को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। हल ही में आई खबरों के मुताबिक अब एनसीबी उस दिन हुई पार्टी की भी जांच करेगी जिस दिन दीपिका ने करिश्मा से अपने हैश की मांग की थी। इस कोको क्लब पार्टी में अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे। दीपिका की पार्टी के बाद एनसीबी कारन जोहर की पार्टी की भी जांच करेगी।