दलितों को न्याय दिलवाने के लिए शिअद ने बनाई उच्च स्तरीय कमेटी
चंडीगढ़ , 7 अक्टूबर (निजी पत्र प्रेरक )
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब में दलित वर्ग पर लगातार बढ़ रहे अन्याय रोकने व पीड़ित परिवारों को न्याय दिलवाने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाने की घोषणा की है। पंजाब के पूर्व स्पीकर सरदार चरनजीत सिंह अटवाल इस कमेटी के चेयरमैन होंगे। पार्टी के मुख्य कार्यालय से जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पिछले समय में दलित तथा गरीब वर्ग के साथ बहुत अन्याय हुआ है। पहले लॉकडाऊन के दौरान राशन वितरण घोटाला हुआ। फिर गरीब तथा दलित परिवारों की पैंशनों व नीले कार्ड काटे गए, अब स्कॉलरशिप में करोड़ों रुपए का घोटाला होने के कारण दलित तथा पिछड़े वर्ग के बच्चों का भविष्य खतरे में है।
उन्होंने कहा कि होनहार दलित छात्रों को डिग्रियां नहीं दी जा रही हैं तथा हजारों दलित बच्चों को दाखिला लेने व पढ़ाई जारी रखने में बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सभी मामलों के समाधान के लिए पार्टी के 27 वरिष्ठ नेताओं की एक सांझी कमेटी बनाई गई है जो मीटिंग करके दलित वर्ग को न्याय दिलाने के लिए प्रोग्राम तैयार करेगी और शिरोमणि अकाली दल पूरे पंजाब में कमेटी द्वारा तय किए प्रोग्रामों के अनुसार काम करेगा। कमेटी की पहली मीटिंग 13 अक्टूबर को 12 बजे पार्टी के मुख्य कार्यालय में होगी।