जालंधर के इलाके में प्रॉपटी डीलर पर सब इन्स्पेक्टर के बेटे ने की फायरिंग
जालांधर , 8 अक्टूबर (निजी पत्र प्रेरक )
शहर के जालन्धर कुंज इलाके में आज गोली चलने की ख़बर फैलने पर दहशत फैल गई। प्रोपर्टी कारोबारी विष्णु और रमन कुमार ने दावा किया कि एक सब इन्स्पेक्टर के बेटे ने उन पर गोली चलाई, जिस से उनकी कार का शीशा टूट गया। मौके पर थाना मकसूदां की पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है ।
मकसूदां थाना के अंतर्गत आते जालन्धर कुंज के बाहर गोली चलने की खबर से दहशत फैल गई। प्रॉपटी डीलर विष्णु ने पुलिस में शिकायत दी कि वो अपने साथी रमन कुमार के साथ जा रहे थे कि उनसे दुश्मनी रखने वाले राजा जोकि इन्स्पेक्टर का बेटे ने पुरानी दुश्मनी के चलते उन पर गोली चलाई जिसमें उनकी स्वीफ्ट डिज़ायर कार का पिछला शीशा टूट गया। मकसूदां के एस एच ओ ने कहा कि मामले की जाँच की जा रही हैं और शिकायत करता के अनुसार गोली राजा ने चलाई है।