जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के 301 युवक सेना में भर्ती
जम्मू-कश्मीर , 11 अक्टूबर (निजी पत्र प्रेरक )
केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के 301 युवक शनिवार को भारतीय सेना में शामिल हुए। जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री श्रीनगर के बाना सिंह परेड मैदान पर आयोजित पासिंग आऊट परेड में चिनार कोर कमांडर लैफ्टिनैंट जनरल बी.एस. राजू ने एक साल का कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सेना में शामिल हुए 301 युवकों के नए बैच को प्रस्तुत किया। कोविड19 महामारी के कारण इस बार युवा सैनिकों के माता-पिता और अन्य रिश्तेदार समारोह में शामिल नहीं हो सके। इन नए सैनिकों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया।
युवा सैनिकों ने मार्च करते हुए रैजिमैंट का गीत बलिदानम वीर लक्ष्मणम गाया। इस मौके पर लैफ्टिनैंट जनरल ने जवानों को परेड के लिए बधाई दी और राष्ट्र के प्रति नि:स्वार्थ सेवा के जजबे को लेकर कठिन प्रशिक्षण व्यवस्था को पूरा करने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने भारतीय सेना के सैनिक के कर्त्तव्यों का निर्वहन करने के लिए कर्त्तव्य के मूल्यों को आत्मसात करने के महत्व पर जोर दिया।