चेन्नई सुपर किंग्स टीम 4 सितंबर से ट्रेनिंग करेगी शुरू
दुबई , 2 सितंबर (निज्जी पत्र प्रेरक )
वहीं नई जांच में सभी सदस्य की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने बताया कि टीम 4 सितंबर से ट्रेनिंग शुरू कर सकती है। सपोर्टिंग स्टाफ समेत टीम के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसमें पहले संक्रमित पाए दो खिलाड़ी और बाकी सपोर्ट स्टाफ भी शामिल है।
हालांकि, ट्रेनिंग शुरू होने से एक दिन पहले यानी 3 सितंबर को टीम के सभी सदस्यों का दोबारा कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। दोबारा रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही 4 सितंबर को ट्रेनिंग शुरू होगी। इसके अलावा ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है. हरभजन सिंह अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ दुबई में नहीं जुड़े हैं।