कैगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी, सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया
दुबई , सितम्बर 21 (निजी पत्र प्रेरक )
दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को आईपीएल-13 में दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैंच में किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हरा दिया।
यह दोनों टीमों का इस सीजन का पहला मैच था। दिल्ली ने किसी तरह 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। पंजाब भी 20 ओवरों में आठ विकेट पर 157 रन ही बना सकी और मैच सुपर ओवर में गया।
सुपर ओवर में पंजाब ने पहले खेलते हुए दो रन ही बनाए। दिल्ली ने बिना किसी परेशानी के तीन रन बना लिए और मैच अपने नाम किया। पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 60 गेंदों पर 89 बनाए और टीम को हार से बाचाया। वह टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनकी पारी में सात चौके और चार छक्के शामिल रहे। दिल्ली की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने 21 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया। उनकी पारी में सात चौके, तीन छक्के शामिल रहे।