आज लीगल टीम के साथ करेंगे वर्चुअल मीटिंग :सीएम
चंडीगढ़ , सितम्बर 29 (निजी पत्र प्रेरक )
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि विधेयकों पर देशभर में किसान और कई पार्टियां का लगातार प्रदर्शन जारी है। इसी बीच अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन बिलों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, और अब ये कानून बन चुके हैं। लेकिन राष्ट्रपति का ये फैसला किसी को भी पसंद नहीं आया, जिसके चलते पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं।
इसी के साथ आज फिर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी लीगल टीम के साथ भी वर्चुअल मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में वो कृषि कानूनों के खिलाफ आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।